उत्तराखंड: दारूबाज मास्टर सस्पेंड, स्कूल में किया था हंगामा
चमोली: गुरुजी शराब पीकर स्कूल में जाना और छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों से अभद्रता करना भारी पड़ गया है। गंभीर आरोप के चलते शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित शिक्षक को अपर निदेशक कार्यालय में अटैच किया गया है। यह मामला चमोली जिले के नारायणबगड़ का है।
यहां एक एलटी शिक्षक शराब पीकर स्कूल पहुंच गया और छात्र-छात्राओं के साथ अन्य साथी शिक्षकों से अभद्रता करने लगा। किसी ने वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। प्रधानाचार्य की शिकायत के बाद अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर बिष्ट ने पीकर उत्पात करने वाले गुरुजी को निलंबित कर दिया है।
उन्होंने आरोपी शिक्षक को पौड़ी के अपर निदेशक कार्यालय से अटैच कर दिया गया है। बताया यह भी जा रहा है कि गुरु जी की यह पहली करतूत नहीं है। इससे पहले भी नशे में धुत होकर स्कूल आने के आरोप लगे हैं। उनका तबादला भी इसी कारण हुआ था। अब एक बार फिर शराब पीकर हंगामा और अभद्रता का मामला सामने आया है।
The post उत्तराखंड: दारूबाज मास्टर सस्पेंड, स्कूल में किया था हंगामा appeared first on पहाड़ समाचार.