उत्तराखण्ड

Dehradun Traffic Plan: देहरादून में कल डायवर्ट रहेंगे कई रूट, यातायात प्लान देखकर ही घर से निकलें

Dehradun Traffic Plan : देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मंगलवार 09 अगस्त को श्री टपकेश्वर महाराज शोभायात्रा (Tapkeshwar Maharaj Shobhayatra) निकाली जायेगी। इसको देखते हुए कुछ रूट डायवर्ट किए गए हैं।

जानिए यातायात प्लान (Dehradun Traffic Plan):

शोभायात्रा का रुट: शिवाजी धर्मशाला – सहारनपुर चौक – झण्डाबाजार – आनन्द चौक – पीपलमंडी चौक – पल्टन बाजार – चकराता रोड़ – बिन्दाल चौक – कैण्ट रोड़ – दून स्कूल तिराहा – कैण्ट एरिया – टपकेश्वर मन्दिर।

ये रूट रहेंगे डायवर्ट (Dehradun Traffic Plan)

  • शोभायात्रा के शिवाजी धर्मशाला से निकलने पर आई.एस.बी.टी. (ISBT Dehradun) की ओर से आने वाले यातायात को निरंजनपुर मंडी से जीएमएस रोड़ (GMS Road) की ओर यातायात डायवर्ट (Traffic Divert) किया जायेगा और लाल पुल, भंडारी भाग से भी यातायात डायवर्ट रहेगा।
  • शोभायात्रा के सहारनपुर चौक पहुंचने पर बल्लीवाला चौक से सहारनपुर चौक पर यातायात नहीं आएगा बल्लीवाला, लक्ष्मण चौक से यातायात डायवर्ट किया जायेगा।
  • शोभायात्रा के झंडा बाजार, पल्टन बाजार पहुंचने पर यातायात सामान्य कर दिया जायेगा।
  • शोभायात्रा के चकराता रोड़ पहुंचने पर सड़क मार्ग के एक ओर शोभा यात्रा को चलाया जायेगा तथा दूसरे मार्ग पर दोनो ओर के यातायात को चलाया जायेगा। भारी वाहनों (बस) को घंटाघर से दिलाराम की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
  • यातायात के दबाव की स्थिति में समस्त वाहनो को घंटाघर से दिलाराम की ओर डायवर्ट किया जायेगा।
  • शोभायात्रा के बिन्दाल चौक से कैण्ट क्षेत्र में प्रवेश करने पर यातायात सामान्य कर दिया जायेगा।
  • शोभायात्रा के कैण्ट मार्ग चलने के दौरान मार्ग मे कोई भी वाहन आने नही दिया जायेगा।
  • शोभायात्रा के पोस्ट ऑफिस तिराहा पहुंचने पर वाटिका तिराहा से यातायात डायवर्ट किया जायेगा।
  • शोभायात्रा का पिछला हिस्सा गढ़ी कैण्ट बाजार पास करने पर समस्त यातायात सामान्य कर दिया जायेगा।

पुलिस ने आम नागरिको से अनुरोध किया है कि, शोभायात्रा के रुट (Dehradun Traffic Plan) को देखते हुए अन्य वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग करें। साथ ही दुपहिया वाहनो का अधिक से अधिक प्रयोग कर देहरादून पुलिस (Dehradun Police) को सहयोग प्रदान करें।

Bharatjan whatsapp group

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!